Wednesday, January 22, 2014

Jagannath Temple





बहुत दिनों बाद जगन्नाथ मंदिर जाना हुआ..ये मंदिर सुन्दर है, पर यहाँ इतनी भीड़ रहती है कि फोटोग्राफी ठीक से हो नहीं पाती.. इस मंदिर को अपने कैमरे में कैद करने का मेरा पसंदीदा कोण हमेशा यही रहा है, इससे मंदिर की वास्तुकला उभर कर सामनें आती है.. उपर नीला आसमान और नीचे श्वेत मंदिर अच्छा व्यतिरेक (contrast) बनाते हैं..



No comments:

Post a Comment

आपके सुझाव हमें प्रेरित करते हैं, आप हमें suhano@live.com पर मेल भी कर सकते है..