Thursday, March 20, 2014

Experimental Shots

हाल ही में मैंने एक नया DSLR लिया है. शुरुआत से ही कई फोटोग्राफर बंधुओं से इसके लिए सुझाव मिलते रहें हैं.. एक Compact कैमरे में भी कई खूबियां होती हैं, मसलन इसका छोटा आकार, कम वजन, इत्यादि.. पर इसकी कई सीमाएं भी होती हैं. फोटो क्वालिटी के मामले में अक्सर ही ये मात खा जाता है, खास कर अगर रोशनी थोड़ी कम हो.. SLR की आप्टिकल क्वालिटी भी बेहतरीन होती है, इसके अलावे जरूरत के हिसाब से हमें लेंस बदलने की सुविधा भी मिलती है.. इन्हीं सारी खूबियों के मद्देनजर आखिर मुझे भी अंतत: इसका चुनाव करना ही पड़ा..

इस बार होली में जब छुट्टी मिली, तो मुझे मौका मिला अपने नए कैमरे को परखने का.. उन्ही प्रयोगात्मक छायाचित्रों में से कुछ आपके लिए:













































2 comments:

  1. प्रशान्‍त जी स्‍फूर्ति प्रदान करने वाली फोटोग्राफी की है आपने शुरू से लेकर आखिर तक गीष्‍म रितु के आगाज को दर्शाया है बहुत सुन्‍दर
    भविष्‍य में और भी सुन्‍दर काम के लिये श्‍ाुभकामनायें

    ReplyDelete
    Replies
    1. धन्यवाद, अभिमन्यु जी..

      Delete

आपके सुझाव हमें प्रेरित करते हैं, आप हमें suhano@live.com पर मेल भी कर सकते है..