Tuesday, October 30, 2012

नानी का गांव

   रांची से 55-60 km दूर एक छोटा सा गांव है जिसका नाम है- सुन्दारी.. ये मेरे नानी का गांव है.. अक्सर छुट्टीओं में मैं यहां पहुंच जाता हूं.. यहां का शांत व प्राकृतिक वातावरण मुझे बेहद पसंद आता है..
   सदा की भांति इस वर्ष भी दुर्गापूजा की छुट्टीओं में मुझे वहां जाने का मौका मिला.. जब भी मैं वहां जाता हूं, अपनें साथ अपना कैमरा ले जाना कभी-भी नहीं भूलता.. वहां की दुनियां मुझे बड़ी 'फोटोजेनिक' लगती है.. वहां अक्सर मैं और मेरे मामाजी शाम को घूमनें निकल जाते हैं और मुझे रास्ते में जो कुछ भी मिलता है मैं अपनें कैमरे में वो सब कैद करता जाता हूं..
   इस बार भी हम शाम होते ही घूमनें निकल गये, गांव की मुख्य सड़क से इतर हम हमेशा ही खेतों की ओर घूमनें निकल जाते हैं.. ये रास्ते कच्चे और बालू भरे होते हैं.. इन्हीं रास्तो पे हम घंटों घूमते हुए अपना बचपन और यहां गुजारे पुरानें दिनों को याद किया करते हैं..


इन्हीं रास्तों में इस बार मामाजी नें एक जगह रेत पर गांधीजी बनाकर दिखाया..



दूसरे दिन हमारा 'सोनपूरगढ़' जाना हुआ.. मेरे नानी के गांव से ये 5km की दूरी पे है.. यहां का मंदिर बहुत ही प्रसिद्ध है, इस मंदिर में कई देवी-देवताओं की प्राचीन मूर्तियां हैं जो कि खुदाई से निकली हैं, और यहां का ये पेड़ भी खास है क्यूंकि इस पेड़ पर ये आकृति जो कि बिलकुल गणेशजी की प्रतिमा की तरह लगता है, प्राकृतिक रुप से बना है..


जब हम मंदिर से निकले, बाहर थोड़ी दूरी पर कुछ बच्चे खेल रहे थे.. मेरे हाथ में कैमरा देखते ही वे तरह तरह के करतब दिखानें लगे, मैं भी उनकी हरकतें अपनें कैमरे में कैद करनें लगा..


 




सोनपूरगढ़ में नई-नई बिजली आई है तो ये छोटा सा ट्रांसफरमर यहां लगाया गया है जोकि इतना छोटा है कि मुझे तो ये एक अजूबा ही लगा..

..

Friday, October 5, 2012

ध्यान

   'ध्यान एक यात्रा है; एक यात्रा जो ध्वनि से मौन की ओर जाती है, जो गति से स्थायित्व की ओर जाती है, जो एक सीमित पहचान से असीमित आकाश की ओर जाती है..'
जो अंधकार से प्रकाश की ओर, और मृत्यु से अमृत की ओेर जाती है...
  
   तमसो मा ज्योतिर्गमय..मृत्योर्मामृतं गमय...

Saturday, September 29, 2012

बीज

   मनुष्य दुख के बीज बोता रहता है और रोता है कि वह दुखी क्यों है..? मनुष्य की मूर्छा गहरी है, मूर्छा के ही कारण से हमें यह दिखाई नहीं पड़ता कि जो बीज हम बो रहे हैं वे दुख के हैं अथवा आनन्द के.. हम बीज तो दुख के बोते हैं पर फसल आनन्द की काटना चाहते हैं, जो कि असंभव ही है.. अगर हम आनन्द की फसल काटना चाहते हैं तो निश्चित ही हमें आनन्द के बीज ही बोने पड़ेंगे...
   'ध्यान' आनन्द का बीज है... कुछ समय से मैं ये बीज बो रहा हूँ... और अब फसल भी आने लगी है...

Friday, September 14, 2012

गरिमा

   मैं इस आस्तित्व में सांयोगिक नहीं हूँ। आस्तित्व को मेरी जरुरत है। मैं नहीं हूंगा तो कुछ अधूरा रह जायेगा। यह तथ्य मुझे गरिमा देता है, पूरा आस्तित्व मेरा घर है।
   छोटे छोटे घरों में बंधना नहीं है। शरीर को रहनें के लिए एक मकान काफी होता है, मन के लिए दस भी कम मालूम होते हैं।

Monday, May 14, 2012

GO IN

   A woodcutter used to go into the woods everyday. Sometimes he had to remain hungry because it was raining, sometimes it was too hot, sometimes it was too cold.

   A mystic lived  in the woods. He watched the woodcutter growing old, sick, hungry, working hard the whole day. He said, "listen, why don't you go a little further..?"

   The woodcutter said, "what am I going to get a little further..? more wood..? unnecessary carrying that wood for miles..??

   The mystic said, "No, if you go a little further, you will find a copper mine. You can take the copper into the city, and that will be enough for seven days. You need not come everyday to cut the wood."

   The man thought: "why not give it a try..?"

   He went in and found the mine, and he was so happy. He came back and fell at the feet of the mystic.

   The mystic said, "Don't rejoice too much right now, you have to go a little deeper into the woods"

   "But," he said, "What is the point..? Now I have got seven days food."

   The mystic said, "still......."

   But the man said, "I will lose the copper mine if I go further."

   He said, "You go.. You certainly will lose the copper mine, but there is a silver mine, and whatsoever you can bring will be enough for three months."

   "The mystic has proved right about the copper mine," the woodcutter thought. "Perhaps he is also right about the silver mine." And he went in and found the silver mine.

   And he came dancing, and he said, "How can I pay you..? My gratitude knows no bounds."

   The mystic said, "But there is a gold mine just a few steps deeper."

   The woodcutter was hesitant, in fact he was such a poor man, that having a silver mine.. he had never dreamed of it.

   But if the mystic is saying it, who knows- he may still be right. And he found the gold mine. Now it was enough to come once a year.

   But the mystic said, "it will be a long time- one year from now you will be coming here. I am getting old- I may not be here, I may be gone. So I have to tell you, don't stop at the gold mine, just a little more....."

   But the man said, "why..? what is the point..? You show me one thing, and the moment I get it, you immediately tell me to drop that and go ahead..! now I have found the gold mine..!

   The mystic said, "but there is a diamond mine just a few feet deeper in the forest."

   The woodcutter went that very day, and he found it. He brought many diamonds, and he said, "This will be enough for my whole life."

    The mystic said, "now  perhaps we may not meet again, so my last message is: now that you have enough for your whole life, GO IN ! forget the forest, the copper mine, the gold mine, the diamond mine. Now  I give you the ultimate secret, the ultimate treasure that is within you. Your outer needs are fulfilled. Now sit the way I am sitting here."

   The poor man said, "Yes.. I was wondering.... you know all these things- why do you go on sitting here..? The question has arisen again and again, and I was just going to ask, "why don't you get all those diamonds lying there..? Only you know about them. Why do you go on sitting under this tree..?

   The mystic said, "after finding the diamonds, my master told me, "NOW SIT UNDER THIS TREE AND GO IN."

Monday, May 7, 2012

Super-Moon



कल चंद्रमा हमारे सबसे नजदीक था.. रात 9:05 बजे पृथ्वी से इसकी दूरी करीब 3 लाख 56 हजार 955 किलोमीटर थी.. ये तस्वीर मैनें ठीक उसी समय ली थी..

Yesterday the moon was nearest to us.. Night at 9:05 it's distance from earth was around 3 lakh 56 thousands and 955 kilometers.. I had taken this pic exactly at that time..


Wednesday, April 4, 2012

मौन

घर के बाहर मौन बैठा था कि तभी एक सज्जन का आना हुआ है। आते ही उन्होंने बोलना शुरु किया है। मैं उन्हें सुनता हूँ, वे जो कहते हैं उनमें अधिकांश बातें निरर्थक और बेकार हैं। खुद से ज्यादा वे दूसरों की बातें कर रहे हैं।
      घंटे भर बोलने के बाद उन्होंने मुझसे कहा है कि मैं बहुत कम बोलता हूं और यह बहुत हानिकारक है। मैं उनकी बात सुनकर मुस्कुराता हूँ और उनसे कहता हूँ- मैं ज्यादा नहीं बोलता क्योंकि निरर्थक बातें करने में मेरी रुचि नहीं, मैं सिर्फ सार्थक बातें पसंद करता हूँ। और फिर उनसे पूछता हूँ कि उनको जीवन में ज्यादा बोलनें से क्या लाभ हुआ है..? काफी देर तक उनके उत्तर की प्रतीक्षा करता हूँ लेकिन वे मौन हैं। थोड़ी देर बाद उनको मैं बताता हूं कि कम बोलनें से मुझे जीवन में क्या क्या लाभ हुआ है।

Tuesday, March 6, 2012

शांति

जीवन में शांति हो तो जीवन खेल की तरह हो जाता है, हम एक अभिनेता बन जाते हैं। बाहर अभिनय चलता रहता है और भीतर शांति छायी रहती है। इसी शांति से स्वतंत्रता का जन्म होता है। हम पूरी तरह स्वतंत्र हो जाते हैं, मुक्त हो जाते हैं। बाहर कुछ भी हो पर हम भीतर बिलकुल शांत और आनंदित होते हैं।

Sunday, February 26, 2012

घृणा और प्रेम

भय से प्रेम का उत्पन्न होना असंभव है। भय से तो घृणा उत्पन्न होती है, लेकिन भय के कारण घृणा को हम प्रकट नहीं करते वरन प्रेम का अभिनय करते हैं।
लेकिन हम प्रेम को भय से उत्पन्न करनें की चेष्टा करते हैं। यह सब कितना मुर्खतापूर्ण है...

Thursday, February 23, 2012

इकठ्ठा ज्ञाण

जीवन में गहरी गहरी बातें जान लेना और लोगों के साथ इन बातों की चर्चा करना काफी नहीं है, जबतक कि ये बातें हमारे अनुभव मे नहीं आयी। इस तरह की बातों से ज्ञाण का एक भ्रम पैदा हो जाता है, और कुछ भी तो नहीं मिलता सिवाय अहंकार के।
मैं अपनें चारों ओर रोज ऐसे लोगों को देखता हूं जिन्होनें काफी ज्ञाण इकठ्ठा कर रखा है, परन्तु उनके जीवन की बुनियादी समस्याएं ज्यों की त्यों बनी हुई हैं। उस इकठ्ठे ज्ञाण से उन्हे कोई लाभ नहीं हो रहा, वरन उससे उनका अहंकार और भी प्रगाढ़ होता जा रहा है।
और अहंकार ज्ञाण का अभाव ही तो है....

Wednesday, February 22, 2012

मन

मेरा मन, मेरा साथी है जो मेरे ही भीतर रहता है। इसलिए मैं जहां भी रहता हूं, उससे जुड़ा रहता हूं। उसे ही देखता हूं। वह मेरी आंखो में है, मेरी आंखो की रोशनी बनकर। फिर वह दूर कहां, वह तो हर जगह है..

Tuesday, February 21, 2012

शांति

आंखे बंद किए बैठा था और भीतर देखता था। भीतर कितना आनंद है। भीतर जब विचारों की आंधी थम जाती है तो एक अद्भुत शांति उतर आती है। असल में केंन्द्र पर तो सदा शांति होती है पर हम परिधि पर ही होते हैं, केंद्र की ओर कभी देखते ही नहीं, और सारे खजानें केंद्र में ही छुपे होते हैं
उस जगत से वापस लौटा हूं। चारों ओर कितनी शांति है, बाहर भी और भीतर भी। बाहर आस्तित्व उत्सव में लीन है और भीतर चेतना...

Sunday, February 19, 2012

Cellphone Clicks..









These are some pictures I've taken in the past using my 2 megapixel cellphone camera.. In fact that was my first taste of digital shooting, earlier I used to shoot on films.. Though I clicked so much on films using many of Kodaks and Yashikas but my passion for photography aroused only when I've got my first camera phone which is a 2 megapixel Nokia (Nokia N70-M), after that I experimented a lot and learned a lot, though it's very limited as one can not go through all the settings which a manual camera supports but it was more than enough for me at that time, so I enjoyed a lot in the 'Click and Go' fashion.. :-))

Saturday, February 18, 2012

प्रसन्नता का कारण

शाम किसी मित्र से मिलना हुआ है। थोड़ी बातचीत के बाद उन्होंने मुझसे मेरी प्रसन्नता का कारण पूछा है...
प्रसन्नता का क्या कारण हो सकता है..? प्रसन्नता तो हमारा स्वभाव है। अभी और यहां हमेशा प्रसन्नता है, लेकिन हम कभी वर्तमान में नहीं होते, हम हमेशा भूत और भविष्य के बीच डोलते रहते हैं, और वर्तमान को खोते रहते हैं।
यही उस मित्र से भी कहा है...

Wednesday, February 15, 2012

उत्सव

दोपहर से बारिश हो रही है, आसमान बादलों से ढका है और शाम बहुत सुहावनी लग रही है।
मैं वर्तमान में हूँ और आस्तित्व के इस उत्सव में अनायास ही शामिल हो गया हूँ। वर्तमान में होना कितना आनंददायी है। मैं अपनें कमरे में बिलकुल अकेला हूं, पर वर्तमान मे होने से हम कभी भी अकेले नहीं होते। हमारा मौन, हमारा ध्यान और पूरा आस्तित्व हमारे साथ होता है।
असल में ये सब हम ही होते हैं, हम आस्तित्व के साथ एक हो जाते हैं। ऐसे क्षण में हम एकांत में भी होते हैं और अकेले भी नहीं होते।